Published On : Sat, Jul 30th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

25 करोड़ की ‘खनिज विकास निधि’ का कोई लेखा-जोखा नहीं

Advertisement

– सांसद कृपाल तुमाने पर हेराफेरी का संदेह,शिवसैनिक कर रहे छानबीन

नागपुर-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह में शामिल रामटेक के शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में दिए गए 35 करोड़ के ‘खनिज विकास कोष’ में से 25 करोड़ का हिसाब नहीं दे पाए हैं. कुछ शिवसैनिकों के माध्यम से इसकी खोजबीन की जा रही है। अगर गड़बड़ी सबूत सह सामने आती हैं तो तुमाने की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

राज्य में सत्ता परिवर्तन बाद नागपुर जिले के शिवसेना सांसद तुमाने हाल ही में शिंदे समूह में शामिल हुए हैं। इनके साथ ग्रामीण के जिलाध्यक्ष संदीप इटकेलवार और 100 से 150 शिवसैनिक हैं। इसलिए तुमाने फिलहाल शिवसेना के निशाने पर हैं। जिले में सक्रीय वफादार शिवसैनिक अपने स्तर से तुमाने के खिलाफ सबूत इकठ्ठा कर रहे हैं। इस क्रम में ‘खनिज विकास कोष’ का मामला शिवसैनिकों के हाथ में आ गया है।

कोरोना के दौरान मोदी सरकार ने एमपी के फंड को ‘फ्रीज’ कर दिया था. ऐसे में सभी सांसद नाराज हो गए। पैसे के अभाव में काम नहीं होने की शिकायत की गई थी। शिवसेना की ओर से इस मामले से तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी के लिए विकास निधि उपलब्ध करवाई थी.

तत्कालीन मुख्यमंत्री ठाकरे ने नागपुर विभाग से एकत्रित ‘खनिज विकास निधि’ को शिवसेना के सांसदों और विधायकों को देने के निर्देश दिये गये. इस हिसाब से रामटेक विधायक आशीष जायसवाल और सांसद कृपाल तुमाने को 35-35 करोड़ रुपये दिए गए। इसकी जानकारी तत्कालीन पालकमंत्री को भी दिए गए थे।

‘खनिज विकास निधि’ को विभिन्न कार्यों पर नियोजन विभाग के माध्यम से व्यय किया जाता है। योजना विभाग में 10 करोड़ रुपये के कार्यों का सुझाव देने वाले तुमाने के रिकॉर्ड हैं। लेकिन बाकी 25 करोड़ का कहीं जिक्र नहीं है। यह राशि कहां खर्च हुई इसकी जांच की जा रही है। कई शिवसैनिकों ने योजना विभाग से इसकी जानकारी लेने का प्रयास किया।

हालांकि, वर्त्तमान मुख्यमंत्री के आदेश के चलते शिवसैनिक को योजना विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. तो अब समझ में आ रहा है कि स्थानीय शिवसैनिकों ने सूचना का अधिकार अधिनियम का उपयोग करने का निर्णय लिया है।

उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर जिले में शिवसेना की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. 25 करोड़ का हिसाब किसी भी हाल में निकालने का निर्णय लिया गया है। शिवसेना के मुश्किल में पड़ने पर सांसद कृपाल तुमाने मुश्किल में पड़ सकते हैं. योजना विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए धनराशि का वितरण किया जाता है। इसका लेखा-जोखा है।

जिस कार्य के लिए धनराशि दी जानी है, उसके लिए सांसद का पत्र संलग्न करना होगा। यह राशि संबंधित ठेकेदार को कार्य की स्थिति के अनुसार चरणों में वितरित की जाती है। इसलिए शिवसैनिकों का कहना है कि उन्हें इस बारे में आज या कल अधिकारियों को बताना ही होगा।

Advertisement
Advertisement