Published On : Fri, Feb 3rd, 2017

चुनाव के लिए ऑन लाइन आवेदन करने में सरवर जाम होने से परेशान होते रहे उम्मीदवार

candidates file nominations, NMC poll, Nagpur News
नागपुर
: मनपा चुनाव नामांकन के आख़री दिन बड़े पैमाने पर उम्मीदवारों द्वारा फ़ॉर्म भरे जाने से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तक़रीबन दो घंटे से अधिक समय तक बंद रही। इससे बड़े पैमाने पर चुनाव में उतरनेवाले उम्मीदवार शुक्रवार सुबह परेशान रहे।

शुक्रवार सुबह से आवेदन भरनेवालों में होड़ मची रही। प्रभाग क्रमांक २ से निर्दलीय उम्मीदवारी भरनेवाले एक उम्मीदवार ने संपर्क कर जानकारी दी कि वे सुबह ११ बजे से ऑन लाइन आवेदन करने बैठे हुए हैं। लेकिन १२.४५ बजे तक फ़ॉर्म की रसीद नहीं मिल पाई है। जिला चुनाव अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने समस्या हल करने में लाचारी दिखाई। उम्मीदवार ने बताया फ़ॉर्म भरते वक़्त सरवर बहुत स्लो चल रहा था। जैसे तैसे फ़ॉर्म तो भर गया लेकिन रसीद ही नहीं आ पा रही है। ऑन लाइन आवेदन दोपहर २ बजे तक ही किया जा सकता है। बजे मुश्किल से समय रहते फ़ॉर्म भरने मिला। कुछ जानकारियाँ पूरी भी नहीं भरने मिली।

बता दें कि शुक्रवार को भी पार्टियों से टिकट को लेकर स्थिति स्पष्ट ना होने से उम्मीदवारों में दिनभर भ्रम की स्थिति रही। ऐसे में ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया में आई बाधा ने उम्मीदवारों को रुला दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement