नागपुर: गांधीसागर तालाब में बन रहे गणेश विसर्जन टैंक में लीकेज होने की वजह से मनपा की शहर में काफी किरकिरी हुई थी. 95 लाख रुपए की लागत से बने इस टैंक में ऐन गणेश चतुर्थी से पहले ही लीक होने की वजह से इस टैंक में गणेश विसर्जन ही खटाई में पड़ता हुआ नजर आ रहा है. टैंक लीक होने के बाद तुरंत इस लीक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया.
जिसके बाद अब मनपा की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि टैंक के लीकेज को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा चुका है और गणेश भक्तों को विसर्जन करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. हालांकि इस बात की संभावनाएं बहुत ही कम नजर आ रही हैं, क्योंकि बिना जांचे अगर विसर्जन की शुरुआत की गई तो फिर इसी समस्या का सामना मनपा को करना होगा.
इस बारे में नागपुर महानगर पालिका के इंजीनियर मोहम्मद इजराइल ने टैंक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लीकेज रिपेयर का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि 29 तारीख को टैंक भरा जाएगा. जिससे की बड़ी मूर्तियों का विसर्जन इसमें किया जा सके. अगर बड़ी मूर्तियों से पहले छोटी मुर्तियां आईं तो उसे भी इस टैंक में विसर्जित किया जा सकेगा.