Published On : Tue, Aug 7th, 2018

ठेकेदारों का दूसरे दिन काला फीता लगाकर निषेद आंदोलन

ठेकेदारों का आज दूसरे दिन भी महापौर के कक्ष के सामने मुक आंदोलन किया। सभापति, standing committee, ने पत्रकारो को संबोधित करते ये कहा कि “ठेकेदारों को पेमेन्ट मिल गया ये झूठ बोल रहे” इस बयान का ठेकेदारों ने काला फीता लगाकर निषेद किया।

उनके इस बयान से ठेकेदारों मे और रोष बढ़ गया। मनपा कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर assocition के अध्य्क्ष विजय नायडु के नेतृत्व मे सभी ठेकेदार के सहमति से ये आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया।

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर प्रकाश पोटपोसे, संजीव चौबे, हरिश केवलरामनी, सुनील रचुमाल,महेंद्र सोनटक्के,योगेश पेठे, विशाल ओबेराय, प्रशान्त मारशेट्टीवार, राजू वाघमारे, जगदीश तिवारी,शोएब मतीन अहमद आशीष गोटे, महादेव सोमकुंवर,अजय लालवानी, चंदू माह वसीम राजा खान,मनिष महल्ले, जीतू बातो, अविनाश साहू,अमोल पुसदकर,विनोद दण्डारे, जियाजी जगदीश, दिलीप सोंकुसरे, शंकर घोराडकर,सुकेश बघेल,हरिभाऊ बोरकर,ज़ाकिर अंसारी,संजय रामटेके, लीलादर खैरकार,इमरान अंसारी,पी पी धनविजय,मोनेश बिसेन, फैज़ल रहमानआदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement