Published On : Fri, May 28th, 2021

मनपा बजट : 2796 करोड़ का बजट पेश किया स्थाई समिति सभापति ने

Advertisement

आयुक्त ने 2607.60 करोड़ का प्रस्तावित बजट पेश किया था,बजट में सभापति ने जनता पर कोई नया या अतिरिक्त कर नहीं लाधा,सभापति ने बजट में 2795.77 करोड़ का खर्च दर्शाया

नागपुर – मनपा चुनाव का चुनावी वर्ष में इस कार्यकाल के अंतिम स्थाई समिति सभापति प्रकाश भोयर ने वर्ष 2021-22 के लिए 2796.07 करोड़ का बजट पेश किया,जबकि कुछ माह पहले मनपा आयुक्त राधाकृष्ण बी ने वर्ष 2021-22 के लिए 2607 करोड़ का बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने मनपा के तमाम नगरसेवकों से टीकाकरण को बढ़ावा देने की सकारात्मक पहल करने की गुजारिश की।इस कोविड से सम्पूर्ण देश को जान-माल की हानि हुई,इसलिए नागपुर मनपा की आर्थिक परिस्थितियों को पटरी पर लाने के लिए कठोर वित्तीय उपाययोजना करने की जरूरत पर बल दिया। खेद व्यक्त किया कि प्रशासन ने तय समयानुसार रिवाइज व प्रस्तावित बजट 15 फरवरी के अंदर दिया होता तो और जल्दी आम बजट पेश कर दिया गया होता।

प्रकाश भोयर द्वारा प्रस्तुत बजट वास्तविक में 2476.07 करोड़ का पेश किया,जिसमें पिछले आर्थिक वर्ष का बचा हुआ 320 करोड़ को समाहित कर आय व्यय का प्रस्तुतिकरण किया गया। वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तुत बजट में बकाया LBT से 4 करोड़,संपत्ति कर से 289.43 करोड़,सरकारी अनुदान से 1418.80 करोड़,जलप्रदाय से 201.02 करोड़,बाजार से 51 लाख,स्थावर से 4.95 करोड़,अग्निशमन से 1.72 करोड़, नगर रचना से 86.19 करोड़,स्वास्थ्य विभाग मार्फत 8.84 करोड़,लोककर्म से 81 लाख,लोककर्म BOT प्रकल्प से 1 लाख,मनपा बिजली विभाग मार्फत 12.5 करोड़,हॉटमिक्स से 5.01 करोड़,अन्य विभागों से 76.86 करोड़,कैपिटल ग्रांट्स से 187.55 करोड़,लिए गए कर्ज से 50 करोड़,FD से 115.80 करोड़ आदि से 2476.07 करोड़ की आय होगी।

– कोविड से ग्रषित मां जिन्हें बच्चे को दूध पिलाने में अड़चन हो रही,वैसे बच्चों के लिए ‘MOTHER MILK BANK’ का निर्माण किया जाएगा – वर्तमान आर्थिक वर्ष में 30 जून तक संपत्ति कर भरने वाले को सामान्य कर में 10% छूट और 31 दिसंबर तक भरने वाले को 5% छूट दी जाएगी। – वार्ड निधि के रूप में प्रति नगरसेवक 20 लाख रुपये और पिछले टर्म में जिन कार्यो के कार्यादेश निकल गए थे और काम शुरू नहीं हो पाया था,वैसे कामों के लिए कुल 55.23 करोड़ का प्रावधान किया गया
– स्मार्ट सिटी अंतर्गत ई-कचरा से प्रत्येक वर्ष 4-5 करोड़ की आय होगी।
– केलिबाग,पुराना भंडारा रोड,मॉडल मिल से रामजी पहलवान चौक रोड,गद्दिगोदम के पास उड़ान पुलिया,वर्धा रोड पर उड़ान पूल, गीतांजलि चौक से गांधीसागर तालाब तक,पारडी उड़ान पुल के लिए बजट में 52.44 करोड़ का प्रावधान किया गया।
– राजवाड़ा पैलेस के सामने के DP ROAD के लिए 8.5 करोड़ का प्रावधान किया गया
– CC रोड फेज-1 के शेष कामों के लिए 63.16 करोड़,C C रोड फेज-2 व फेज-3 के लिए 90 करोड़ का प्रावधान किया गया। – डामरीकरण,सीमेंटीकरण,सड़क सुधारने के लिए 100.71 करोड़ का प्रावधान किया गया,पंडित दिनदयाल उपाध्याय सड़क योजना के लिए 60 करोड़ रुपये आरक्षित रखा गया
– शहर में शामिल गांवों के विकास के लिए 10 करोड़।
– पुतला निर्माण आदि के लिए 1 करोड़
– श्रीमंत राजे रघुजी भोसले नगर भवन सभागृह निर्माण के लिए 3 करोड़
– स्मार्ट बाजार,मॉल,मटन व मछली बाजार निर्माण के लिए 1 करोड़।
– 572-1900 लेआउट जिनका मनपा को हस्तांतरण किया जा चुका,वैसे क्षेत्र के विकास के लिए 23.18 करोड़
– समाज भवन के लिए 2.25 करोड़।
– अम्बेडकर जन्मशताब्दी स्मारक के लिए 2 करोड़
– बालासाहेब ठाकरे स्मृति शैक्षणिक, कला,क्रीड़ा व सांस्कृतिक केंद्र निर्माण के लिए 5 करोड़
– शहर के इलेक्ट्रिक पोल,LED लाइट के लिए 76.64 करोड़
– क्रीड़ा-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 13.5 करोड़
– शहर ट्रैफिक विभाग मार्फत कार्यों के लिए 3.25 करोड़
– मनपा जोनल ऑफिस के लिए 3 करोड़
– अग्निशमन विभाग अंतर्गत कार्यो के लिए 18 करोड़ का प्रावधान किया गया
– ORANGE CITY PROJECT पर अगले 2 वर्षो में 45 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना दर्शाई गई।
– शिक्षण क्षेत्र में 9वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों ,स्कूलों के मरम्मत आदि कार्यो पर 11.18 करोड़ का खर्च किया जाएगा।

इसके अलावा महापौर दृष्टि सुधार योजना,महापौर नेत्र ज्योति योजना,महापौर जीवनावश्यक औषधि अधिकोष,महापौर वैधकीय साधन सामग्री अधिकोष,सिकलसेल डे केअर व अनुसंधान केंद्र के साथ ही साथ 16 दहन घाटों और कब्रिस्तान को विकसित/अत्याधुनिक बनाया जाएगा।