Published On : Fri, Jul 28th, 2017

नितीश कुमार ने जीता विश्वाश मत

पटना: बिहार की जेडीयू और बीजेपी गठबंधन सरकार ने विश्वाशमत जीत लिया है। 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को पेश विश्वाशमत के पक्ष में 131 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 108 मत मिले। बहुमत के लिए सरकार को 122 मतों की आवश्यकता थी जेडीयू बीजेपी गठबंधन को आवश्यकता से ज्यादा ही मत हासिल हुए है। लालू परिवार पर सामने आये भ्रस्टाचार के लगे आरोपों के बाद बीते 20 महीने से शुरू महागठबंधन की सरकार को गिराकर खुद नितीश कुमार ने पूर्व सहयोगी बीजेपी से हाँथ मिला लिया। गुरुवार को शपथ लेने के बाद आज विधानसभा में नई सरकार ने विश्वाशमत भी जीत लिया। विश्वाशमत के दौरान प्रस्तुत भाषण के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नितीश कुमार पर जबरजस्त शाब्दिक प्रहार किये जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहाँ यह कांग्रेस का अहंकार है हम अहंकार में जीने वाले नहीं है।
दूसरी तरफ जेडीयू -बीजेपी सरकार के खिलाफ राजद हाईकोर्ट गई है। जहाँ उसकी याचिका मंजूर हो चुकी है और सोमवार को सुनवाई है।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above