Published On : Sat, Feb 1st, 2020

बजट 2020: नितिन गडकरी ने बजट को सराहा, बोले- जन-जन का है यह बजट

Advertisement

नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्य़काल का दूसरा बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया. सरकार ने जनता के साथ कई लोकलुभावन वादे भी किए. साथ ही कई क्षेत्र को लोगों को निराशा हाथ लगी. कुछ चीजें महंगी भी हो गई. बजट पेश होने के बाद केंद्र सरकार के मंत्रियों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बजट को जन-जन का बजट बताया है. उनहोंने पीएम मोदी औऱ वित्त मंत्री को हृदय से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह लोगों की आकांक्षाओं का बजट है.

बुनियादी ढांचे से लेकर उद्योग, किसान से लेकर रोजगार तक बजट में शामिल किया गया है. मुझे भरोसा है कि बजट 5 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमारी वृद्धि को पूरा करेगा.