नागपुर: नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति दीपक म्हैस्कर ने टीम के साथ मानकापुर क्रीडा संकुल और कोराडी मंदिर के विकास कामों का दौरा कर जायजा लिया।
शनिवार को म्हैस्कर ने मानकापुर खेल संकुल के सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक के साथ फ़ुटबॉल ग्राउंड गैलरी और सड़क निर्माण के कामों का जायजा लिया। सिंथेटिक ट्रैक और फ़ुटबॉल मैदान बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है।
लिहाजा इन दोनों ही तैयार किए गए नए कामों की देखरेख के लिए निविदा जारी कर ज़िम्मेदारी देने के लिए क्रीड़ा विभाग की ओर से इस वर्ष के लिए आर्थिक प्रावधान करने के निर्देश उप संचालक क्रीड़ा को दिए।
इसके बाद म्हैस्कर ने कोराडी मंदिर में चल रहे कई विकास कामों का जायजा लिया। दौरान उन्होंने अधीक्षक अभियंता पिंपले, कार्यकारी अभियंता पागृत, वास्तुशास्र्तज्ञ भिवगडे के साथ बैठकर कामकाज का जायजा लिया।
संकुल निर्माण महाजेनको की जगह प्रस्तावित डिफेंस की सीमा तय कर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का काम जल्द शुरू करने के लिए कहा। इसी तरह मंदिर परिसर की सुरक्षा दीवार के निर्माण का शुरू करने के लिए कहा।