Published On : Mon, May 2nd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

अस्पताल सहित 4 संस्थानों पर ठोका जुर्माना, NDS ने की कार्रवाई

Advertisement

नागपुर. मनपा के एनडीएस दस्ते ने शनिवार को शंकरनगर चौक स्थित एक नामी अस्पताल के खिलाफ बायोमेडिकल कचरा सामान्य कचरा के साथ फेंकने के चलते 75,000 रुपयों का जुर्माना ठोकने की कार्रवाई की. इस अस्पताल सहित 4 व्यापारिक संस्थानों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई.

सतरंजीपुरा जोन में विनकार कॉलोनी तांडापेठ में एक अगरबत्ती फैक्टरी पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग के चलते 5,000 रुपयों का जुर्माना ठोका गया. लकड़गंज जोन में वर्धमाननगर में एक डेयर के खिलाफ भी प्रतिबंधित प्लास्टिक थैली के उपयोग के चलते 5,000 रुपयों का दंड वसूला गया.

Gold Rate
29 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,14,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दस्ते ने वर्धमाननगर में ही एक किराना स्टोर्स के खिलाफ भी 5,000 रुपये जुर्माने की कार्रवाई की. अलग-अलग जोन में हुई 4 कार्रवाइयों में एनडीएस दस्ते ने कुल 90 हजार रुपयों का जुर्माना वसू्ला.

Advertisement
Advertisement