Published On : Mon, Jan 9th, 2017

नोटबंदी और पट्टे वितरण को लेकर राकांपा का विरोध प्रदर्शन

Advertisement

ncp-morcha
नागपुर:
 नोटबंदी, ईंधन के बढ़ते दाम, आरटीओ द्वारा फीसवृद्धि, बिजली के बढ़ते दाम और झोपड़पट्टीवासियों को बोगस मालकियत देने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। मोर्चे का नेतृत्व विधायक प्रकाश गजभिए ने किया। विधायक गजभिए ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और शिवसेना की सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम जनता के सामान्य जीवन शौली को बुरी तरह प्रभावित किया है। केवल यही नहीं सरकार ने नोटबंदी लाकर देश में कालाधन रखनेवालों पर नकेल कसने की बात कही।

कालाधानवालों को तो कुछ नहीं हुआ लेकिन आम जनता को इस निर्णय से बहुत परेशानी उठानी पड़ी। बैंकों के सामने लाइन में तकरीबन 200 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं। कैशलेस के लिए पेटीएम जैसी ऐसी विदेशी कम्पनियों को बढ़वा दे रही है जिनकी मालकियत को लेकर ही भ्रम की स्थिति है। आम आदमी कैशलेस लेन देन में कितना सुरक्षित है यह सुनिश्चित नहीं किया गया है। राकांपा के आज के मोर्चे में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।