Published On : Thu, May 24th, 2018

नक्सलियों की ओर से 25 मई को महाराष्ट्र बंद का ऐलान

Advertisement

गढ़चिरोली : अप्रैल में गढ़चिरोली में साथी नक्सलियों को फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने का आरोप लगाते हुए और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए नक्सलियों ने 25 मई को 6 राज्यों में बंद का ऐलान किया है। इन राज्यों में छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश शामिल है।

नक्सलियों की ओर से पहली बार मध्य प्रदेश में बंद का ऐलान किया गया है। नक्सलियों ने बीजेपी नेताओं को गांवों से मार भगाने का भी आव्हान किया है। बंद के प्रचार-प्रसार के लिये उत्तर सब जोनल ब्यूरो ने जगह-जगह बैनर, पोस्टर टांग दिये हैं ।

बता दे कि, गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मारा था। ये मुठभेड़ जिले के एटापल्ली बोरिया के जंगलों में जवानों में हुई थी। इस मुठभेड़ में नक्सली नेता साईनाथ और सिनू ढेर हो गए थे। मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली-बारूद बरामद हुआ था। नक्सलियों ने अब इस मुठभेड़ में मारे गए उनके साथियो को श्रद्धांजलि देने के लिए बंद का ऐलान किया है।