Published On : Sat, Sep 1st, 2018

विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए नवनीत फाउंडेशन द्वारा शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग

नागपुर: शनिवार को नवनीत फाउंडेशन की ओर से शिक्षकों को अंग्रेज़ी विषय को विद्यार्थियों को कैसे पढ़ाएं इस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यशाला का आयोजन श्रद्धानंदपेठ के कुर्वे न्यू मॉडल हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज में किया गया था.

जिसमें नागपुर, वर्धा, बुलढाणा, चंद्रपुर,यवतमाल और भंडारा के करीब 55 शिक्षक शामिल हुए. फाउंडेशन की सीईओ बसंती रॉय ने पत्र परिषद् में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक फाउंडेशन ने पूरे राज्य में 10 हजार शिक्षकों को ट्रेनिंग दी है. साथ ही करीब 200 कार्यशालाओं का आयोजन किया है. इस कार्यशाला में मुंबई और पुणे से मार्गदर्शन करने के लिए ख़ास एक्सपर्ट्स को बुलाया गया था.

Advertisement

जिसमें साहेबराव महाजन, डॉ. उमेश प्रधान, सुनील पोतदार व अखिल भोसले शामिल थे.

जिन शिक्षकों का अच्छा नाम है और उन्होंने अपने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है इसमें ऐसे ही शिक्षकों को बुलाया गया था. बच्चों को किस तरह से पढ़ाया जाए, परीक्षा की तैयारी और अन्य शिक्षा से सम्बंधित जानकारी इस कार्यशाला में शिक्षकों को दी गई.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement