Published On : Fri, Jan 24th, 2020

नामप्रविप्रा मे मनाया गया ‘राष्ट्रीय मतदार’ दिवस

Advertisement

नागपूर: स्टेशन रोड, सदर स्थित नागपूर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण कार्यालय मे आज शुक्रवार, दिनांक २४ जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदार’ दिवस मनाया गया. उल्लेखनीय आहे कि, भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना २५ जनवरी १९५० को हुई थी, इसलिए हर वर्ष २५ जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदार’ दिवस मनाया जाता है.

लेकिन इस वर्ष ‘राष्ट्रीय मतदार’ दिवस चौथे शुक्रवार (सरकारी छुट्टी) पर होने के कारन भारतीय चुनाव आयोग ने परीपत्रक जारी कर एक दिन पहले यांनी शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय मतदार’ दिवस मनाने की सूचना दी. महानगर आयुक्त तथा नासुप्र सभापती श्रीमती शीतल तेली-उगले ईनके अध्यक्षता मे संपन्न हुए कार्यक्रम मे अधिकारीयो ने भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली को अधिक सक्षम करने की शपथ ली.

कार्यक्रम मे नामप्राविप्रा के अपर आयुक्त श्री. हेमंत पवार, नासुप्र के मुख्य अभियंता श्री. सुनील गुज्जेलवार, नासुप्र के महाव्यवस्थापक व नामप्रविप्रा मे नगर रचना विभाग के उप-संचालक श्री. लांडे, आस्थापना अधिकारी श्री. योगीराज अवधूत, कार्यकारी अभियंता श्री. राजेश मेघराजानी समेट नासुप्र और नामप्रविप्रा के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे.