नागपुर: राष्ट्रीय जनसुराज्य पार्टी ने आगामी मौदा नगर पंचायत चुनाव के लिए उम्मेदवार घोषित किए है. नगर अध्यक्ष प्रांजली राधेश्यामजी वैद्य, आनंदजी गेडाम, पुरुषोत्तमजी खडसे, वंदना ठाकरे, अर्चना दा. कुर्वे, भोजराजजी मानकर, सुनीता शिंदे, शंकरजी सुपारे, अल्काताई मानकर, दयालनाथजी नानवटकर, अशोकजी बोंद्रे, लच्चुरामजी कोहड, माधुरी बावणे यह उमेदवारो के नाम है. सभी उमेदवार राष्ट्रीय जनसुराज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश काकडे के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.
Published On :
Thu, Nov 22nd, 2018
By Nagpur Today
राष्ट्रीय जनसुराज्य पार्टी ने मौदा नगर पंचायत चुनाव के लिए उमेदवार किए घोषित
Advertisement










