नागपुर : नागपुर में महिला का अश्लील वीडियो फोटो बनाकर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी श्याम सुपातकर के खिलाफ रेप, फिरौती समेत अन्य धाराओं में रविवार (7 अप्रैल) को मामला दर्ज किया है.
मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की कवायद तेज हो गयी है. पुलिस के मुताबिक महिला चार साल पहले आरोपी से संपर्क में आयी थी. आरोपी ने श्याम वर्मा के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया था. उसने खुद को एयर फोर्स का अधिकारी बताते हुए गुजरात में तैनाती की बात कही थी.
महिला का अश्लील वीडियो बनाकर चार लाख की ठगी
सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई. अंत में दोनों ने एक दूसरे से मिलने का फैसला किया. पुलिस का कहना है कि मुलाकात के दौरान श्याम सुपातकर ने महिला को कथित तौर पर नशीला पदार्थ पीने को दिया. नशीला पदार्थ पीने के बाद महिला बेहोश हो गयी. बेहोशी में आरोपी ने महिला का अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. सुपातकर ने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला से चार लाख रुपये ऐंठ लिये.
फर्जी अकाउंट बनाकर फेसबुक पर दिया झांसा
महिला का आरोप है कि सुपातकर ने मांग पूरी नहीं करने पर वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी. बदनामी के डर से आरोपी की मांग को पूरी करना पड़ा. आरोपी ने चार लाख कैश और सोने चांदी के जेवरात ले लिये. महिला को मालूम हो गया कि फर्जी एयर फोर्स अधिकारी की धोखाधड़ी का शिकार हो गयी है. पुलिस को दी तहरीर में महिला ने घटना का विवरण दिया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. एयर फोर्स का अधिकारी बनकर महिला को चूना लगाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है.