नागपुर: शहर के जोन क्रमांक 1 के नए पुलिस उपायुक्त विवेक मासाल होंगे. उनके जॉयनिंग के आदेश पारित हो चुके हैं. राज्य की उपराजधानी नागपुर की कमान सँभालने के बाद पुलिस उपायुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय के हाथों बड़े अफ़सरों की नियुक्ति का यह पहला मौका है. जोन 1 के डीसीपी पद का अतिरिक्त कार्यभार जोन 4 के डीसीपी निलेश भरणे सम्हाल रहे थे. अब इस जोन के लिए स्वतंत्र अधिकारी नियुक्त होने से कामकाज और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिलेगी. मासाल फिलहाल मुंबई स्थित तट रक्षक गुप्त वार्ता विभाग के उपायुक्त पद पर कार्यरत थे
Published On :
Sat, Aug 11th, 2018
By Nagpur Today
नागपुर पुलिस बेड़े में शामिल होंगे डीसीपी विवेक मासाल
Advertisement