Published On : Thu, Dec 6th, 2018

नागपुर यूनिवर्सिटी ने 58 कॉलेजो की मान्यता की रद्द

नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी ने नागपुर यूनिवर्सिटी से स्लंग्नित 58 कॉलेजो का स्लंग्नीकरण रद्द कर दिया है. इन कॉलेजो द्वारा मान्यता के लिए कोई प्रतिसाद यूनिवर्सिटी को नहीं दिया गया था. जिसके कारण यह निर्णय लिया गया. इससे पहले भी शहर के अनेक कॉलेजो पर यह कार्रवाई की गई थी.

यूनिवर्सिटी के विद्यापरिषद की ओर से 10 अक्टूबर को यह निर्णय सभा में लिया गया था. नागपुर यूनिवर्सिटी ने अपने नोटिफिकेशन में गुरुवार को यह जारी किया है. जिसमें विद्यार्थियों को और पालकों को इन कॉलेजो में 2018-2019 में एडमिशन लेने के लिए मनाई की है साथ ही इसके पालकों और विद्यार्थियों को यह भी बताया है कि इन कॉलेजो में एडमिशन लेने पर वे खुद जिम्मेदार रहेंगे.

Gold Rate
14 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,200 /-
Gold 22 KT ₹ 93,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,16,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इन कॉलेजो के नाम उमरेड रोड स्थित स्व. स्मिता देवी पेंढारकर शिक्षण महाविद्यालय, न्यू नंदनवन बेसा स्थित रेवतीबाई निलावर महाविद्यालय, नवजीवन कॉलोनी स्थित विद्याभारती कॉलेज, बेसा का विद्यानिकेतन कॉलेज, काटोल का श्रीमती राधिकताई पांडव महाविद्यालय, रामटेक का उषाताई आष्टनकर महाविद्यालय, कोंढाली का विद्यानिकेतन कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज समेत करीब 58 कॉलेज शामिल है.

Advertisement
Advertisement