Published On : Tue, Aug 28th, 2018

अब पीईटी के द्वारा ही दिए जाएंगे एम-फिल के लिए प्रवेश

Advertisement

Nagpur University

नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि अब एम-फिल पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2018-19 से सभी प्रवेश यूजीसी (विद्यापीठ अनुदान आयोग) के निर्देशानुसार व विद्यापीठ क्रमांक 37 अनुसार प्रवेश परीक्षा द्वारा ही लिए जाएंगे.

जिन विद्यार्थियों ने विद्यापीठ की पेट परीक्षा पास की है व जिनके पीईटी (पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम) के स्कोर 6 सितम्बर तक वैध है, ऐसे सभी विद्यार्थियों को एम-फील में प्रवेश के लिए विद्यापीठ से संपर्क करना होगा.

नागपुर यूनिवर्सिटी द्वारा 6 सितम्बर तक विद्यार्थियों को अपने एडमिशन सुनिश्चित करने की सुचना यूनिवर्सिटी ने अपने वेबसाइट पर डाली है.

जो विद्यार्थी (पेट) पास नहीं हैं और उनको 37/ 2017 के अनुसार पेट में छूट नहीं है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी ने 1 सितम्बर को पेट की परीक्षा आयोजित की है.