Published On : Wed, Aug 28th, 2019

85वे ऑल इंडिया अथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में नागपुर के टिकट चेकर नागराज खुरसाने ने जीता गोल्ड मेडल

Advertisement

नागपुर: पुणे मे 85वी ऑल इंडिया अथेलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें मध्य रेल, नागपुर मण्डल के वाणिज्य विभाग मे कार्यरत टिकट परीक्षक नागराज खुरसाने ने 3000 मिटर स्टीपल चेस इवैंट के रेस मे गोल्ड मेडल जीता.

85वे ऑल इंडिया अथेलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता मे रेल्वे के 17 स्पर्धकों ने भाग लिया था. नागराज खुरसाने 3000 मिटर स्टीपल चेस इवैंट के रेस को केवल 9.22 मिनट मे दौड़कर इस प्रतियोगिता मे मेडल जीता. इस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता मे भारतीय रेल के कुल 300 अथेलेटिक्स खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

मध्य रेल, नागपुर मण्डल मे कार्यरत टिकट परीक्षक नागराज खुरसाने की इस सफलता के लिए मण्डल रेल प्रबन्धक सोमेश कुमार ने अपने कक्ष मे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, नागपुर एवं मण्डल क्रीडा अधिकारी कृष्णाथ पाटिल, नागपुर मण्डल के मण्डल क्रीडा असोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे.