Published On : Mon, Apr 20th, 2015

अकोला : नागपुर-पूर्णा स्पेशल ट्रेन 27 से

Advertisement


अकोला
। ग्रीष्मकाल की छुट्टियों में ट्रेनों में बढती भीड को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने नागपूर-पूर्णा-नागपूर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 01289 क्रमांक की विशेष ट्रेन 27 अप्रैल को नागपूर से 15.00 बजे, वर्धा 16.07 बजे, पुलगांव 16.32 बाजे, धामनगांव 16.52 बजे, चांदुर 17.08 बजे, बडनेरा 18.05 बजे, मुर्तिजापूर 18.41 बजे से होते हुए अकोला रेलवे स्थानक पर 19.45 बजे पहुंचेगी. अकोला रेलवे स्थानक से 19.44 बजे निकलकर वाशिम 21.19, हिंगोली डेक्कन 22.03 बजे, बसमत 23.00 बजे से होते हुए पूर्णा जंक्शन पर 23.45 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन हर सोमवार को 29 जून तक चलाई जाएगी. वापसी में 01290 क्रमांका की विशेष ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक चलाई जाएगी.

यह ट्रेन प्रति मंगलवार को 01.35 बजे पूर्णा से निकलेगी, जो बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मुर्तिजापूर, बडनेरा, चांदूर,  धामनगाव, पुलगांव, वर्धा, सेवाग्राम से होते हुए 12.00 बजे नागपूर रेलवे स्थानक पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक एसी कम टू टायर, एक सभी थ्री टायर, 12 स्लीपर क्लास व 4 जनरल सेकंड क्लास कोच लगाए गए है. 01289 क्रमांक की रेलगाडी के लिए आरक्षण दिनांक 21 अप्रैल से प्रारंभ होगा. ग्रीष्मकाल की छुट्टियों में यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए आरंभ की गई विशेष ट्रेन की सुविधा का लाभ लेने का आवाहन रेलवे प्रशासन की ओर से किया गया है.

File Pic

File Pic