Published On : Fri, Apr 10th, 2020

…….खर्रा है क्या?

Advertisement

नागपुर- यू तो नागपुर शहर संतरे के लिए जाना जाता है, यहां के संतरे पूरे भारत मे मशहूर है. लेकिन इसके अलावा विदर्भ में नागपुर और एक चीज के लिए पहचाना जाता है, वह है खर्रा! पिछले कई दिनों से लॉकडाउन होने की वज़ह से शहर के पान ठेले बंद पड़े है.

जिससे इन खर्रा शौकीनों को भारी परेशानी हो रही है. यह शौकीन हर जगह अपने दोस्तों से पुंछ रहे है. खर्रा है क्या? खर्रा नही मिलने से या फिर बड़ी कठिनाई से मिलने के कारण इन शौकीनों ने इसे खाना कम कर दिया है. हालांकि ऐसा नही है कि खर्रा बिल्कुल भी नही मिल रहा है.

कई इलाकों में चोरी चुपके ज्यादा कीमत पर खर्रा बेचा जा रहा है. भले ही लॉकडाउन हो लेकिन बेचनेवाले इसका तोड़ निकाल ही लेते है. हां भले ही सिस्टम बंद होने की बात करे.

अरे भाई महाराष्ट्र में तो गुटका, सुगन्धित तम्बाखू पर भी पाबंदी है, तो क्या शहर की दुकानों में और पानठेलो पर यह मिलता नही क्या! बिल्कुल मिलता है और चोरी चुपके नही बल्कि पूरी तरह से खुलेआम मिलता है. लेकिन अब नागपुर में इस लॉकडाउन के बीच बंद होने के बाद भी यह शौकीन कही न कही से जुगाड़ कर ही लेते है.’ क्योंकि शौक बड़ी चीज है!

By shamanand Tayde