नागपुर – ताड़ोबा रोड को मिलेगा राज्य महामार्ग का दर्जा

Advertisement

नागपुर. नागपुर-ताड़ोबा मार्ग को राज्य महामार्ग का दर्जा देने की मांग राज्य सरकार से कांग्रेस विधायक राजेंद्र अव्हाड़ जयंत पाटिल और अन्य विधायकों ने की. मॉनसून सत्र के विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान यह मांग की गई.

इस मांग पर पीडब्ल्यूडी मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने लिखित में जवाब देते हुए कहा कि ताडोबा-अंधारी बाघ परियोजना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. लाखों सैलानी हर साल यहां आते हैं. लिहाजा, जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नागपुर से ताड़ोबा के बीच 87 किलोमीटर के रास्ते को राज्य महामार्ग का दर्जा देने की मांग को लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों ने 2 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की थी. इस पर एक अध्ययन भी कराया गया था.

नागपुर के मुख्य अभियंता की ओर से प्रस्ताव भी मिला था. लिहाजा सभी जरूरी कार्यवाहियों के बाद प्रस्ताव की कमियों को दूर कर नियमावली तैयार की जाएगी. जन प्रतिनिधियों की मांग का पूरा ख़्याल रखने का उन्होंने आश्वासन दिया.