Published On : Tue, Apr 9th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

Nagpur Loksabha Election 2024 : मशहूर पत्रकार रामू भागवत की बेबाक राय – विकास ठाकरे को बताया ‘अंदर डॉग’!

Advertisement

मशहूर पत्रकार रामू भागवत ने नागपुर लोकसभा के चुनावी मैदान में इस बार कांटे की टक्कर की संभावना जताई है। नागपुर टुडे के साथ एक खास चर्चा में उन्होंने हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी विकास ठाकरे को ‘अंडरडॉग’ यानी कि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी भाजपा के नितिन गडकरी की तुलना में कमतर बताया, लेकिन उन्होंने इसे एक तरफा मुकाबला मानने से इनकार कर दिया। श्री भागवत ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में हम किसी की भी जीत, खासतौर पर भारी मतों से जीत का दावा नहीं कर सकते क्योंकि यह अनिश्चितता भरा क्षेत्र है।

उन्होंने कहा कि चुनावी कुरुक्षेत्र में कई मामलों में विकास ठाकरे का पलड़ा भारी है। वे नागपुर महानगर पालिका के मेयर रह चुके हैं। इसके अलावा वे कई वर्षों तक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रहे हैं, जिससे उनका नेटवर्क अच्छा है और पार्टी में भी उनकी एक मजबूत पकड़ है। इसके अलावा जातिगत समीकरण भी विकास ठाकरे के पक्ष में है इसीलिए इस बार मुकाबला तगड़ा रहने की उम्मीद है।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement
Advertisement