Published On : Wed, Sep 7th, 2016

देह व्यापार पर कार्रवाई में नागपुर तीसरा, मुंबई को भी पीछे छोड़ा

Advertisement
File Pic

File Pic

Nagpur: अनैतिक देह व्यापार प्रतिबंधक कानून (पिटा) अंतर्गत की गई कार्रवाई के आंकड़ो से नागपुर में बडे. पैमाने पर देह व्यापार होने का खुलासा हुआ है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2015 में हुए आपराधिक मामलों के आंकडे अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं. इसमें पिटा अंतर्गत कार्रवाई में नागपुर तीसरे स्थान पर है. पिटा के संपूर्ण देश में 2014 में 2 हजार 539 और 2015 में 2 हजार 641 मामले दर्ज किए गए.

इस तरह इसमें 3.86 प्रतिशत की बढ्रोतरी हुई. इस कार्रवाई में महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा है. पहले नंबर पर तमिलनाडु है. यहां 511 मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद कर्नाटक में 423 और महाराष्ट्र में 400 मामले दर्ज किए गए हैं.

पिटा अंतर्गत कार्रवाई में नागपुर शहर देश में तीसरे स्थान पर रहा है. बेंगलुरु पहले नंबर पर है. यहां 236 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद चेन्नई में 201 और नागपुर में 135 मामले दर्ज किए गए हैं. 2015 में सालभर हुई कार्रवाइयों के चलते नागपुर ने मुंबई और पुणे को भी इस मामले में पीछे छोड. दिया है. 2014 में नागपुर में पिटा के केवल 24 मामले दर्ज थे.

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement