Published On : Sat, Jul 15th, 2017

बीजेपी नेता की डिक्की में मिला मांस गौमांस ही था

नागपुर: नागपुर जिले के भारसिंगी में बीजेपी नेता की डिक्की में मिला मांस, गौमांस ही था। मांस को जाँच के लिए रिजनल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया था जहाँ की गई जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र बालकवडे ने नागपुर टुडे से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि सलीम की गाडी की डिक्की में गौमांस ही था। अब इस मसले पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष राजीव पोतदार ने सलीम इस्माईल शाह को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

जिले के काटोल तहसील अंतर्गत आने वाले भारसिंगी में गौमांस ले जाने के शक में सलीम की कुछ युवको ने बेदम पिटाई की थी। इस घटना के बाद मारपीट करने वाले चार युवकों मोरेश्वर तांदुलकर, जगदिश चौधरी, अश्विन उईके और रामेश्वर तायवाडे को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था। जिस समय यह सलीम के साथ मारपीट की गई उसी समय किसी ने पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था जो बाद में वायरल हो गया था।

गाड़ी की डिक्की में गौमांस होने की पुष्टि के बाद सलीम की गिरफ़्तारी भी हो सकती है। हालांकि यह घटना सामने आने के बाद उसने खुद और उसके परिवार के लोगो ने इस बात से इनकार किया था। सलीम की पत्नी ज़रीन इस्माईल ने पति पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए मांस के कारोबार की बात से इनकार किया था बरामद मांस को मस्जिद कमिटी के कार्यक्रम में ले जाने का दावा जरीन ने किया था।

– रविकांत कांबले

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement