Published On : Mon, Jul 30th, 2018

फेसबुक पर पोस्ट की नाबालिग की अश्लील फोटो

Advertisement

नागपुर. एमआईडीसी थानांतर्गत एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की अश्लील फोटो सोशल साइट फेसबुक पर पोस्ट कर विनयभंग का मामला सामने आया है. आरोपी का नाम आम्बेडकर सोसाइटी, टाकली सिम निवासी रजत दिलीप सोनारे (20) बताया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता और रजत पहले से एक दूसरे को जानते थे. ऐसे में रजत पीड़िता से मिलने-जुलने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद भी रजत ने अपनी हरकत नहीं छोड़ी.

दी थी बदनाम करने की धमकी

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 10 दिन पहले रजत ने हिंगना रोड स्थित एक रेस्टारेंट के सामने पीड़िता को बदनाम करने की धमकी थी. उसने कहा कि अगर पीड़िता ने मिलने से इंकार किया तो वह फेसबुक पर अपने साथ ली तस्वीरें पोस्ट कर बदनाम कर देगा. धमकी के बावजूद पीड़िता ने रजत को गंभीरता से नहीं लिया और अपनी बात पर अड़ी रही.

बनाया फेक अकाउंट

धमकी के बाद भी पीड़िता द्वारा बात नहीं माने जाने से नाराज रजत ने उसके नाम का एक नकली फेसबुक अकाउंट बना दिया. इसके बाद रजत ने नकली नाम से पीड़िता के परिचितों से चैटिंग शुरू कर दी. कुछ दिन के बाद रजत ने पीड़िता और उसकी फोटो भी इस फेक अकाउंट पर पोस्ट करनी शुरू कर दी. पीड़िता का आरोप है कि रजत ने समाज में उसकी बदनामी के उद्देश्य ये सब किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement