Published On : Mon, Oct 29th, 2018

नागपुर शहर युवक काँग्रेस द्वारा भव्य नागरिक शिबिर का आयोजन

नागपुर : अखिल भारतीय युवक काँग्रेस सचिव व मनपा नगरसेवक बंटी शेलके के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष सांसद अशोक चौहान एवं नागपुर शहर युवक काँग्रेस अध्यक्ष तौसीफ खान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नागपुर युवक काँग्रेस द्वारा पूर्व नागपुर अध्यक्ष अक्षय दिलीप घाटोले, महासचिव प्रज्वल शनिवारे द्वारा एवं मध्य नागपुर में नागपुर शहर युवक काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष फजलुर रहमान कुरेशी, शहर महासचिव अज़हर शेख, मध्य नागपुर महासचिव मोहम्मद फैज़ान द्वारा परिसर के वरिष्ठ नागरिकों की प्रमुख उपस्तिथि में भव्य नागरिक शिबिर का आयोजन शिवनकर नगर खरबी एवं मोमिनपुरा में किया गया.

Gold Rate
10 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,600 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शिबिर में प्रमुख रूप से नवीन मतदान कार्ड,पैन कार्ड,आधार कार्ड का स्मार्ट कार्ड ,पासपोर्ट एवं अन्य सुविधाओं का परिसर की महिलाओ एवं युवाओ सहित शिबिर का लाभ १६४० नागरिकों ने उठाया जिसमें शासन द्वारा नागरिकों मिलने वाली विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी नागरिकों को दी गई दिन भर चले इस शिबीर का समापन शहर अध्यक्ष तौसीफ खान द्वारा केक काटकर नागरिकों में वितरित किया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाहबाज़ खान चिश्ती,मोनू शेख, नकिल शेख,वरुण पुरोहित, हर्षल हजारे,चेतन रामटेके,निखिल सहारे,इमरान अंसारी,कलीम अंसारी,नयन अमनेरकर,सौरभ अमनेरकर,आकाश मेश्राम,सौरभ येवलकर इनका सहयोग प्राप्त हुआ.

Advertisement
Advertisement