Published On : Fri, Jun 30th, 2017

जीएसटी के ख़त्म होगा इंस्पेक्टर राज – कैट

Advertisement

CAIT and GST
नागपुर:
 शुक्रवार आधी रात से देश में एक कर प्रणाली यानि जीएसटी लागू हो जाएगी। कारोबार जगत लंबे समय से इस व्यवस्था की माँग कर रहा था। विरोध के बावजूद बड़े स्तर पर जीएसटी का स्वागत की किया जा रहा है। रिटेल कारोबारियों के बीच काम करने वाली संस्था कैट जीएसटी की घोषणा के साथ से ही सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत कर रही है।

कैट के अनुसार बीते 12 वर्षो से व्यापारी वर्ग वैट से परेशान था और 1 जुलाई से नई कर व्यवस्था लागू हो जाने के बाद व्यापारी राहत की सांस लेंगे। कैट के मुताबिक देश की मौजूदा कर प्रणाली ने इंस्पेक्टर राज को जन्म दिया था जिससे अब निजाद मिलेगी। कैट ख़ुद जीएसटी की जानकारी व्यापारियों और आम लोगों तक पहुँचाने का प्रयास कर रहा है। आगामी 7 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय कोर कमिटी की बैठक का आयोजन कैट द्वारा किया गया है जिसमें देश भर के व्यापारी भाग लेंगे। इस बैठक में जीएसटी के विस्तार पर चर्चा की जाएगी।