Published On : Wed, Jul 4th, 2018

मॉनसून सत्र के दौरान विदर्भवादियों ने किया प्रदर्शन

Advertisement

नागपुर: पृथक विदर्भ की मांग को लेकर विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से अधिवेशन के पहले ही दिन वैरायटी चौक पर विदर्भवादियों की ओर से प्रदर्शन किया गया. वैरायटी चौक पर 50 -60 कार्यकर्ता जुटे थे. लेकिन रास्ता रोको के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

जिसकी वजह से एक बार फिर विदर्भ बंद का आंदोलन और विदर्भ विरोधी विधायक और मंत्रियों का इस दौरान विरोध किया जाना था.

लेकिन वह भी सफल होने से पहले ही विदर्भवादी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि विदर्भवादियों की ओर से नागपुर बंद का आवाहन किया गया था, लेकिन बर्डी की दुकानें भी खुली थी.

धरमपेठ परिसर और अन्य कुछ कुछ जगह थोड़ी बहुत दुकानें बंद होने की जानकारी मिली है. इस दौरान विदर्भवादी नेताओं ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री पर भी रोष जताया.