Published On : Wed, Jul 1st, 2015

नागपुर : कर निरीक्षक एसीबी के जाल में

Advertisement

photo
नागपुर। यहां के म.न.पा.मंगलवारी झोन के कर निरीक्षक अशोक वासुदेव रहाटे (57) को एसीबी ने 25 हजार की रिश्वत की मांग के लिए गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी ने यह कार्रवाई बुधवार को की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नागपुर महानगर पालिका का नियमित कर भरता है. उसके पांच खोली के मकान में किरायदार रहते है. 16 जून को आरोपी कर निरीक्षक अशोक राहाटे शिकायतकर्ता के घर गया और कहा कि, आपके मकान में पांच किरायदार रहते है. जिससे आप टॅक्स कम भरते है. आपको 60 हजार रूपये का टॅक्स भरना पड़ेगा. उक्त टैक्स न भरने के लिए अशोक राहाटे ने शिकायतकर्ता से 25 हजार की रिश्वत मांगी. जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने एसीबी में कर दी.

शिकायत के आधार पर एसीबी ने 25 हजार की रिश्वत की मांग करने के मामले में आरोपी कर निरीक्षक अशोक राहाटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पु.स्टे गिट्टीखदान, नागपुर में रिश्वत प्रबंधक कानून 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजीव जैन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक वासुदेव डाबरे, नपोशी दिनेश आदापुर, संतोष पुंडकर, अजय यादव ने की.