
Representational pic
नागपुर: राज्य की 192 नगरपरिषद और 20 नगरपंचायत चुनावो की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयुक्त जे सहरिया ने आज चुनाव तारीखों का ऐलान किया जिसके बाद से ही चुनावी आचार संहिता लागू हो चुकी है। नागपुर जिले की 9 नगरपरिषदों के अध्यक्ष का चुनाव अंतिम चरण में यानि 8 दिसंबर को होगा और अगले ही दिन मतगणना कर चुनाव नतीजे भी घोषित हो जायेगे। जिले की कामठी, उमरेड़, काटोल, कलमेश्वर, मोहपा, रामटेक, नरखेड़, खापा और सावनेर में 8 जनवरी को चुनाव होंगे और 9 दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित किये जायेगे। चार चरणों में होने वाले चुनावों के तहत 27 नवंबर, 14 और 18 दिसंबर, 8 जनवरी को राज्य भर की विभिन्न नगरपरिषदों और 20 नगरपंचायतो के चुनाव होंगे।