Advertisement
नागपुर: शुक्रवार को काटोल रोड स्थित जैन इंटरनेशनल स्कुल में एक दुखद हादसा सामने आया है. जिसमें एक 9वी क्लास के छात्र की स्कुल के मैदान में चक्कर आकर गिरने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे का नाम प्रणीश प्रशांत पाहुने है और वह जैन इंटरनेशनल स्कुल में 9वी क्लास में पढता था. सुबह स्कुल के मैदान पर उसे खेलते समय चक्कर आये और वह जमींन पर गिर पड़ा.
जिसके बाद उसे स्कुल की ओर से नजदीक के ही हॉस्पिटल में ले जाया गया. इसके बाद उसे अलेक्सिस हॉस्पिटल ले जाया गया. जहांपर उसे मृत घोषित किया गया. परिजनों के अनुसार बच्चे के शरीर पर कोई निशान नहीं था.
इसके साथ ही प्रणीश को किसी भी प्रकार की बिमारी नहीं थी. इस हादसे के बाद प्रणीश के माता पिता काफी सदमे में है.