Advertisement
बलात्कार के बाद 42 साल कोमा में थी शानबाग
परिचारिकाओं की सेवा की भी तारीफ
मुंबई। विगत 42 वर्षों से मौत से लड़ रही अरुणा शानबाग के निधन से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री चीन के दौरे पर है, उन्होंने वहां से शोकसंवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने अपनी शोकसंवेदना में कहां कि, 1973 से कोमा में रहकर अरूणा मौत से लड़ रही थी. इस पश्चात उनकी पीड़ा दर्दनाक थी. अरुणा शानबाग के निधन से मौत से शुरू लड़ाई ख़त्म हो गई. इस लंबे समय में केईएम की परिचारिकाओं ने अरुणा की आस्था से देखभाल की. जिससे मानवता का एक आदर्श उदाहरण इन परिचारिकाओंने दिया है.