Published On : Fri, Feb 20th, 2015

मौदा : माथनी टोल नाके पर शिवसेना का तीव्र आंदोलन


सां. तुमाने के नेतृत्व में मौदा-कामठी टोलमुक्त की मांग

mauda andolan
मौदा (नागपुर)। मौदा तालुका के माथनी टोल नाके पर नागपुर ग्रामीण के सभी प्रकार के वाहनों को टोल मुक्त करने के लिए रामटेक लोकसभा क्षेत्र के सांसद कृपाल तुमाने और पूर्व विधायक आशिष जैसवाल के नेतृत्व में कामठी और मौदा तालुका के हजारों शिवसैनिकों ने रास्ता रोक कर तीव्र आंदोलन किया. इन शिवसैनिकों के रास्ता रोकने से वाहनों की लंबी कतारे लगी थी. शिवसेना ने जय भवानी-जय शिवाजी की घोषणा देकर महामार्ग पर दब-दबा बनाया.

परिस्थिती को देखकर पुलिस प्रशासन ने नैशनल हायवे और वैनगंगा एक्सप्रेस के प्रा. लि. के अधिकारी को आंदोलन स्थल पर बुलाया. शिवसैनिकों का बढ़ता रोष ध्यान में लेते हुए टोल गेट अधिकारी विकाससिंह ने खासदार और प्रशासन के सामने फिलहाल के रूप में नागपुर ग्रामीण के सभी वाहनों को टोल फ्री करने घोषणा की. जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली. इस आंदोलन में अशोक झिंगरे, राधेश्याम हटवार, नरेश धोपटे, मनोज कोठे, तापेश्वर वैद्य, जि.प. सदस्या भारती गोडबोले, रंजना धनजोड़े, महेश मोटघरे ने मार्गदर्शन किया. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूर्व जि.प. सदस्य देवेन्द्र गोडबोले, सदुकर हटवार, शिवराज मोथरकर, धनराज चाफले, नरेंद्र भोयर आदि ने प्रयास किया.

Gold Rate
16Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,27,600 /-
Gold 22 KT ₹ 1,18,700 /-
Silver/Kg ₹ 1,80,800/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement