नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के अंतर्गत अब तक 4.42 लाख से अधिक नागरिकों का टीकाकरण हुआ है. सूत्रों के अनुसार कुल मिलकर 391430 नागरिकों ने टीके का पहला डोज़ लिया है. इनमें 42056 स्वास्थ्य सेवक, 40637 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के 85172 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 71107 कोमार्बिड नागरिक और 60 वर्ष से अधिक आयु के 52458 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है.
वहीँ कुल मिलाकर 50771 नागरिकों ने टीके का दूसरा डोज़ लिया है. इनमें 17510 स्वास्थ्य सेवक,10208 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के 3362 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 4089 कोमार्बिड नागरिक और 60 वर्ष से अधिक आयु के 15602 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है. अब तक कुल मिलाकर 4,42,201 नागरिकों का टीकाकरण हुआ है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement