Published On : Sat, Mar 13th, 2021

शुक्रवार की रात तेज बारिश और आंधी ने नागरिकों को याद दिलाया मॉनसून

Advertisement

नागपुर– दो दिनों से चल रही बूंदाबांदी के बाद शुक्रवार को तेज बारिश, ओले हवाओं ने शहरवासियों को काफी डराया. इससे गर्मी से तो थोड़ी राहत मिली, लेकिन कई जगहों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया तो कई घरों की छप्पर उड़ गई.

ज्यादातार झोपड़पट्टीयो में यह नजारा देखने को मिला. सैकड़ो गरीब लोगों के घर का काफी नुकसान भी हुआ. मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत मे अलग अलग दिशाओं से आ रही हवाओं के कारण मौसम का मिजाज बदल रहा है. जिसके चलते मध्यप्रदेश में भी ओले और तेज बारिश हुई. इसका असर नागपुर में भी कल रात देखने को मिला. रात 9 बजे के करीब तेज आंधी आयी और तेज बारिश भी हुई.

तेज आंधी के कारण कई परिसरों की बिजली भी गुल हो गई. बेमौसम बारिश ने नागरिकों को जुलाई महीने के मॉनसून की याद दिलाई.