मोहपा (नागपुर)। मोहपा शहर में महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा रहने के लिये यूनिट्रेड रिमेंडिस कंपनी के प्रतिनिधियों ने मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया था. हर गांव में जाकर महिलाओं की बीमारी की जानकारी प्राप्त की. महिलाओं की समस्या में कप, अॅसिडिटी, शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन की कमी, संधिवात, वजन बढ़ना, थॉयराईड जैसी बीमारियों की जानकारी महिलाओं ने दी. इन बीमारियों में कौनसी दवाईयाँ लेनी चाहिए इसका मार्गदर्शन प्रतिनिधियों ने किया.
सारे लोगों ने आयुर्वेद की ओर जाना चाहिये. आयुर्वेद औषधी गुणकारी और शरीर को हानी न पहुंचाने वाली दवाई है. ऐसा भी मार्गदर्शन इस दौरान प्रतिनिधियों’ ने किया. मोहपा शहर में महिलाओं को मार्गदर्शन करते हुये यूनिट्रेड रिमेंडिस कंपनी की प्रतिनिधि जया प्रमोद मडके और सुनीता प्रमोद लोणारे थी. मोहपा शहर के गलबर्डी वार्ड की कई महिलाओं को मार्गदर्शन का लाभ मिला.
इस दौरान लताबाई नरेंद्र गणोरकर, रंजना कृष्णा श्रीखंडे, वनिता विठ्लराव कोठे, वनिता रामराव गणोरकर, रेखा शेषराव बोबडे, सीताबाई नेरकर सुरेखा आदि उपस्थित थे.