Published On : Thu, Oct 18th, 2018

RSS VijayaDashami: राफेल सौदे पर इशारों में मोहन भागवत बोले, ‘भारत को किसी पर नहीं रहना चाहिए निर्भर’

Advertisement

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत नागपुर में विजयादशमी के मौके पर अपने संबोधन में इशारों-इशारों में राफेल का जिक्र किया। भागवत ने कहा कि भारत को अपनी सुरक्षा के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। हमें जिस किसी चीज की भी जरूरत है उसका उत्पादन खुद ही करना चाहिए।

नागपुर में विजयादशमी के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । समारोह में नोबल पुरस्कार विजेता और सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी प्रमुख अतिथि हैं। अपने संबोधन में सत्यार्थी ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ताओं को महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल पैदा करना चाहिए।