Published On : Wed, Feb 1st, 2017

ट्रेन में बिछड़ी बच्ची को आरपीएफ ने पिता से मिलाया

Advertisement

RPF
नागपुर:
आरपीएफ पुलिस की मदद से एक 13 वर्षिय बच्ची ट्रेन में बिछड़े अपने पिता से मिलने में कामयाब रही। दरअसल मध्य प्रदेश के सतना निवासी रामकृष्ण कुशवाहा अपनी 13 वर्षिय बेटी के साथ सोमवार को दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के पांढुर्णा स्टेशन में पहुंचने पर वे पानी भरने के लिए ट्रेन से नीचे उतरे। पानी भरते समय उनका ध्यान ट्रेन पर नहीं रहा और इतने में ट्रेन छूट गई। पिता अपनी बेटी के लिए बहुत परेशान हुए। उधर ट्रेन मेें बैठी बेटी भी घबरा गयी। ट्रेन छूट जाने के बाद रामकृष्ण ने पांढुर्णा स्टेशन के आरपीएफ थाने से संपर्क किया।

आरपीएफ थाने ने नागपुर स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद जब ट्रेन नागपुर स्टेशन पहुंची और जांच की गई तो रामकृष्ण की बेटी दिखाई दी। इसके बाद फोन के जरिए पांढुर्णा आरपीएफ से संपर्क कर बच्ची के सकुशल मिलने की सूचना दी गई। बाद में दूसरी ट्रैन से रामकृष्ण नागपुर स्टेशन पहुंचे जहां उनसे सुपुर्दगीनामा फार्म में जानकारियां लेकर उनकी बेटी उन्हें सुरक्षित सौंप दी गयी। बेटी को पाकर रामकृष्ण के आंखें भर आई। सर्च ऑपरेशन बी.एस. यादव और विकास शर्मा ने किया।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
14 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,26,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,17,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,62,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above