ग्राम भोंसा की घटना
टीवी दिखाने ले गया था घर
महागांव (यवतमाल)। विश्वास में लेकर घर पर टीवी सीरियल दिखाने ले गए युवक ने एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. यह घटना तहसील के ग्राम भोंसा की है. पुलिस ने आरोपी विजय खंदारे के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है.
पीड़िता ने उसके साथ हुए वाकये की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक विजय पड़ोस में रहता है. किशोरी को घर पर टीवी सीरियल दिखाने के बहाने ले गया. विजय ने पीड़िता को शीतपेय में नशे की दवा सेवन करा दी पश्चात उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता को जिला अस्पताल भेजा गया.
minor-girl-raped in Nagpur