Published On : Tue, Sep 30th, 2014

अमरावती : नाकाबंदी के दौरान लाखो की कैश पकड़ाई

Advertisement


बरामद कैश सौंपी बैंक को

अमरावती। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के प्रमुख के मार्गो पर नाकाबंदी की गई है. शहर के अर्जुन नगर टी पॉइंट पर दो सोमवार शाम 5 बजे के दौरान पुलिस ने पहले कार एमएच 27 बीई 3399 को रोका. जिसमें 20 लाख की कैश बरामद हुई. यह कैश शारदा अर्बन का. सोसायटी गुलशन प्लाजा की थी. जो बिजीलैंड से अमरावती शाखा में जमा होने जा रही थी. वही अर्जुन नगर टी पॉइंट पर ही नागपुर इको बैंक की इंडिका एमएच 27 एसी 8583 को पुलिस ने पकड़ा. जिसमें से 10 लाख कैश पुलिस ने बरामद की. बैंक से संबंधित कागजात पेश करने से गाडगे नगर पुलिस ने जाँच के बाद उन्हें छोड़ दिया.

चांदुर नाके पर दो वाहनो से 25 लाख बरामद
अमरावती-परतवाडा मार्ग पर चांदुर बाजार नाके पर नाकाबंदी के दौरान परतवाडा पुलिस ने 2 गाड़ियों से 25 लाख कैश पकड़ी है. विधानसभा चुनाव की गर्मागर्मी के बीच मिली इस कैश का चुनाव से कोई संबंध है या नहीं इस बारे में पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. एसपी वीरेश प्रभु के आदेश पर चांदुर बाजार नाका पर परतवाडा पुलिस ने बॉर्डर सीलिंग पॉइंट लगाकर 24 घंटे नाकाबंदी लगाई है. सोमवार की शाम 5:30 बजे पीएसआय प्रकाश पवार, एएसआय चव्हाण, अनंत राठोड़, युवराज श्रीवास, अर्जुन परिहार के साथ नाकाबंदी कर रहे थे तभी अमरावती की ओर से बोलेरो क्र.एमएच 27 एआर 5075 व इंडिका क्र.एमएच 27 एसी 8726 वहां आई. जिन्हे रोककर जांच करने पर बोलेरो से 20 लाख जबकी इंडिका से 5 लाख 89 हजार कैश बरामद हुई है. बोलेरो चालक विनोद वानखड़े व सहकारी बैंक अधिकारी देशमुख ने बताया कि 20 लाख कैश शिक्षक सहकारी बैंक अमरावती की है. जिसे परतवाडा व अचलपुर सहकारी बैंक में जमा करवाने जा रहे थे. वही इंडिका चालक अ. नासिर अ. रऊफ सौदागर(धारणी) ने बताया कि वह निर्माणकार्य ठेकेदार है. वह मजदूरों को वेतन करने के लिए 5,89,500 की कैश धारणी ले जा रहा था. पुलिस दोनों कैश के संबंध में जांच कर रही है. जांच के लिए चुनाव अधिकारी को भी बुलाया गया था.

File pic

File pic