Published On : Wed, May 10th, 2017

शहर के 59 केंद्रों में 11 मई को होगी सीईटी परीक्षा

Advertisement
MHT-CET 2017

Representational Pic

नागपुर: राज्य में वर्ष 2017-18 के इंजीनियरिंग व औषधि निर्माण शास्त्र संकाय के प्रवेश के लिए एमएचटी-सीईटी 2017 की परीक्षा 11 मई को आयोजित की गई है. इस परीक्षा के लिए नागपुर विभाग से 45 हजार 487 विद्यार्थियों ने पंजीयन किया था. 134 केन्द्रो पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. राज्य में इंजीनियरिंग की 1 लाख 58 हजार 7 जगह है. जिसमें औषधि निर्माण शास्त्र के 11 हजार 630 सीटें है. इसमें 3 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है. नागपुर विभाग में इंजीनियरिंग की 24 हजार व औषधि निर्माण शास्त्र के लिए 870 जगह है. विभाग के 6 जिलों में 134 केन्द्रों पर लगभग 45 हजार विद्यार्थी यह परीक्षा देंगे.

राज्य सामायिक प्रवेश परीक्षा कक्ष की ओर से एमएचटी- सीईटी की ऑनलाइन पंजीयन आवेदन भरने की प्रक्रिया 23 मार्च तक शुरू थी. तो वही लेट फी सहीत 24 से 30 मार्च तक विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे. नागपुर विभाग से लगभग 29 हजार 330 विद्यार्थियों ने पंजियन कराया है. एमएचटी- सीईटी परीक्षा स्टेट बोर्ड की बारहवीं कक्षा के कोर्स पर आधारित होगी. पदार्थ विज्ञान और रसायनशास्त्र विषय की 50 गुणांक का सामयिक प्रश्नपत्रिका होगी. गणित व जीवविज्ञान के लिए 100 अंकों की स्वतंत्र प्रश्नपत्रिका होगी. यह परीक्षा कुल 300 गुणों की होगी.

Gold Rate
10 july 2025
Gold 24 KT 97,000 /-
Gold 22 KT 90,200 /-
Silver/Kg 1,07,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पहला पेपर गणित विषय का होगा जो सुबह दस से साढ़े ग्यारह बजे तक होगा. साढ़े बारह से दो बजे तक पदार्थ विज्ञान व रसायनशास्त्र विषय का पेपर होगा. दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक जीव विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए नागपुर शहर में 59 केन्द्रों की नियुक्ति की गई है.

Advertisement
Advertisement