Published On : Sat, Dec 10th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

रविवार ११ दिसम्बर से सभी मार्ग पर दौड़ेगी मेट्रो

Advertisement

नागपुर : महा मेट्रो द्वारा निर्मित नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण का उर्वरित कार्य पूर्ण होने से रविवार ११ दिसम्बर से चारो दिशाओ मे मेट्रो ट्रेन यात्रियों के सेवाओं में उपलब्ध रहेगी।

महा मेट्रो के ऑरेंज मार्ग पर कस्तूरचंद पार्क से ऑटोमोटिव चौक तथा एक्वा लाइनपर सीताबर्डी इंटरचेंज से प्रजापति नगर तक यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा लोकार्पण हो जाएगी। रविवार को दोपहर १२ बजे से ऑटोमोटिव चौक से खापरी मेट्रो स्टेशन तथा प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन तक १५-१५ मिनिट के अंतराल में मेट्रो सेवा नियमित जारी रहेगी. १२ दिसंबर २०२२ सोमवार से प्रजापति नगर लोकमान्य नगर खापरी तथा ऑटोमोटिव चौक से सुबह ६ बजे से रात १० बजे तक १५-१५ मिनिट में मेट्रो ट्रेन रवाना होगी. चारो लाइनपर सेवा प्रारम्भ होने का लाभ यात्रियों को मिलेगा.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

४० किमी लाइनपर सेवा शुरू होने से प्रजापति नगर से यात्री सीधे लोकमान्य नगर तथा सीताबर्डी इंटरचेंज से ट्रेन बदलकर खापरी अथवा ऑटोमोटिव मेट्रो मार्ग से इच्छित मेट्रो स्टेशनपर पहोच सकते है. उल्लेखनीय है की मेट्रो सेवा के माध्यम से मिहान, एम्स, एयरपोर्ट, एमआईडीसी, कलमना, पारडी आदि स्थानों पर बिना किसी रूकावट के आसानी से पहुंच सकते है.

यात्रियों की सुविधाओं के लिए फीडर सेवा के अलावा ई-रिक्शा, ई-सायकल की व्यवस्था की गयी है. यात्रीगण इसका उपयोग आसानी से कर सकते है. भीड़ से बचने के लिए महा कार्ड एवं ऍप की सहायता ली जा सकती है. महा कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को रियायत दी जा रही है. बड़ी संख्या में यात्री महा कार्ड का उपयोग कर रहे है. सभी मार्ग पर मेट्रो सेवा शुरू होने से नागपुर शहर में उत्साह का वातावरण देखने मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement