Published On : Mon, Dec 29th, 2014

मोहपा शहर में गंदगी का माहोल

Advertisement

 

  • नगर पालिका दिखा रही स्वच्छता रुबाब
  • जगह-जगह गंदगी का आलम

Gandagi in Mohpa  (1)
मोहपा (नागपुर)।
मोहपा शहर में स्वच्छता का रुबाब ज़माने वाली नगरपालिका प्रशासन खुद सुस्त दिखाई दे रही है. घर-घर कचरे की गाड़ी घुमाकर उसे शहर के बाहर फेकने से गंदगी ख़त्म नहीं होती. उसके लिए शहर की नालियां, रास्ते के किनारे जमा हुआ कचरा भी साफ करना पड़ता है. मोहपा शहर के वार्ड क्र.12 में गंदा पानी निकलने के लिए नालियां है जो हमेशा भरी रहती है. नालियों को लगकर लोगों के घर है. जिससें यहाँ की जनता तंग आ गयी है. प्रशासन इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही और नालियों की बदबु तथा मच्छरों से होने वाली परेशानी नागरिकों को सहनी पड़ रही है.

Gandagi in Mohpa  (3)
शहरवासियों को डेंग्यु, मलेरिया जैसे बीमारियों का सामना करना पड़ता है. डुकर बर्डी रोड के किनारे पर कचरे का भंड़ार लगा हुआ है, प्रभाग 2 में गलबर्डी बस स्थानक के समीप पानी की टंकी से लेकर भैय्याजी गणोरकर किराना दुकान के पीछे का क्षेत्र गंदगी से भरा पड़ा है. इस जगह सुअर और लावारिस कुत्तों का निवास रहता है. काफी वर्षों से शहर नगरपालिका प्रशासन सुस्त दिखाई दे रही है. नगर पालिका जल्द से जल्द जागें ऐसी प्रार्थना नगरवासी कर रहे है. संपूर्ण भारत में स्वच्छता अभियान चल रहा है. लेकिन मोहपा शहर में इस अभियान की धज्जियां उड़ रही है. नगर प्रशासन इस ओर ध्यान देकर गंदगी का निपटारा करे ऐसी जनता की मांग है. जिससे मोहपा शहर गंदगी से मुक्त हो जाए.

Gandagi in Mohpa