Published On : Wed, Aug 26th, 2020

मीडिया द्वारा ध्यान भटकाने से गरीब की मदद नहीं होगी, राहुल गांधी ने RBI रिपोर्ट पर कहा

Advertisement

नागपुर- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार मोदी सरकार पर ताजा हमला करते हुए कहा कि, “मीडिया के माध्यम से ध्यान भटकाने से गरीबों की मदद नहीं होगी.” राहुल गांधी का यह ट्वीट नोवल कोरोनोवायरस महामारी के बीच आर्थिक संकुचन पर भारतीय रिजर्व बैंक की ताजा चेतावनी के बाद आया है.

राहुल गांधी ने बुधवार सुबह एक समाचार रिपोर्ट के साथ किए गए अपने ट्वीट में लिखा, “आरबीआई ने अब पुष्टि की है कि मैं महीनों से क्या चेतावनी दे रहा हूं,” उन्होंने तब कुछ सुझाव दिए.”सरकार को चाहिए : अधिक खर्च करें, अधिक उधार न दें. गरीबों को पैसा दें, उद्योगपतियों को कर में कटौती नहीं.

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अर्थव्यवस्था को उपभोग के साथ पुन: स्थापित करें.” उन्होंने कहा “मीडिया के माध्यम से ध्यान भटकाने से गरीबों को मदद नहीं मिलेगी या इससे आर्थिक आपदा गायब नहीं होने वाली है”

मंगलवार को आरबीआई ने सितंबर तक आर्थिक संकुचन की चेतावनी दी. केंद्रीय बैंक ने अपने वार्षिक दस्तावेज में कहा, “कोरोनोवायरस महामारी के अधिक फैलाव, पूर्वानुमानित सामान्य बारिश से मानसून का विचलन और वैश्विक वित्तीय बाजार में उतार-चढ़ाव विकास के प्रमुख जोखिम हैं, ”

RBI ने कहा कि महामारी ने 200 से अधिक देशों को प्रभावित किया है. केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि COVID-19 महामारी के प्रकोप ने नोटों की आपूर्ति को प्रभावित किया है. रिपोर्ट में कहा गया है, “2019-20 के दौरान बैंकनोट्स की आपूर्ति भी पिछले वर्ष की तुलना में 23.3 प्रतिशत कम थी, मुख्य रूप से COVID-19 के प्रकोप के कारण हुए व्यवधानों और आगामी लॉकडाउन के चलते ये परिणाम आए. ”

केंद्रीय बैंक की वार्षिक रिपोर्ट 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए जीडीपी पर आधिकारिक डेटा जारी करने के कुछ दिन पहले आती है. वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोनोवायरस महामारी से निपटने को लेकर सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं, जिसने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है.

हालांकि सत्तारूढ़ दल ने कांग्रेस नेताओं के दावों को खारिज कर दिया है.पिछले हफ्ते, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें “अक्षमता का राजकुमार” और “हारा हुआ शख्स करार दिया था. नड्डा ने राहुल गांधी पर पीएम केयर फंड को लेकर फेक न्यूज फैलाने का भी आरोप लगाया. पीएम केयर फंड कोविड महामारी से निपटने के लिए धन जुटाने में मदद करने के लिए केंद्र द्वारा स्थापित किया गया फंड है.

Advertisement
Advertisement