Published On : Fri, Feb 3rd, 2017

महापौर, स्थायी समिति अध्यक्ष और सत्तापक्ष नेता ने भरा नामांकन

Advertisement

Tiwari, Datke and Raut
नागपुर:
 देश ही नहीं शहर की राजनीति का केंद्र इन दिनों महल इलाका है। मनपा की राजनीति में प्रमुख तौर पर प्रभाव रखने वाले तीन पद इसी इलाके या इस इलाके के आसपास से आते हैं। वर्तमान में मनपा की सत्ता की कमान संभालने वाले तीनों चेहरे इसी ज़ोन ने चुनाव लड़ने वाले हैं। पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी मिलने के बाद महापौर प्रवीण दटके, स्थायी समिति अध्यख बंडू राऊत और सत्तापक्ष नेता दयाशंकर तिवारी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के बाद महापौर ने लगातार तीसरी बार मनपा में भाजपा की सत्ता बनने का विश्वास जताया। पार्टी की लिस्ट जारी होने के बाद पैदा हुई नाराज़गी के जल्द ख़त्म होने की बात महापौर ने कही। दटके ने शहर में हुए विकास कार्यों का हवाला देते हुए दावा किया है कि फिर एक बार जनता भाजपा का ही साथ देगी।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement