Published On : Tue, Jun 23rd, 2015

मौदा : मोरेश्वर सोरते बने वि.वि. नियंत्रण समिति के अध्यक्ष

Advertisement


Moreshwar Sorte
मौदा (नागपुर)।
स्थानीय ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच तथा भाजपा के युवा नेता मोरेश्वर सोरते का महाराष्ट्र शासन के उद्योग, ऊर्जा और कामगार विभाग के तालुका स्तरीय विद्युत वितरण नियंत्रण समिति के अध्यक्षपद पर चयन हुआ. उन्होंने अपने चयन का श्रेय राज्य के उर्जामंत्री तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव पोतदार को दिया है.

मोरेश्वर सोरते के अध्यक्ष बनने पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष टेकचंद सावरकर, तालुका समन्वय समिति अध्यक्ष अशोक हटवार, कृ.उ.बा. समिति सभापति एकनाथ मदनकर, जिला सचिव नरेश मोटघरे, कार्याध्यक्ष हरीश जैन, राजू सोमनाथे, रवि बोरसरे, सुखदेव, भडके, हेमराज सावरकर, तिजारे, अध्यक्ष संजय गांधी निराधार समिति आदि ने सोरते को शुभकामनाये दी है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
26 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,13,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above