Published On : Sat, Jun 6th, 2015

मौदा : एनटीपीसी में पर्यावरण जागरूकता दिवस

Advertisement

मौदा (नागपुर)। एनटीपीसी लि. की इकाई मौदा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई. जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक (परियोजना -1) बी साहू ने की. पर्यावरण जागरूकता रैली में महाप्रबंधक (परियोजना – 2) अनिल कुमार पाण्डेय एवं महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) सुनील हम्बर्डे के अतिरिक्त वरिश्ठ अधिकारीगण, महिलाएं एवं बच्चे प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

आवासीय परिसर स्थित उत्कर्ष नगर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ  अधिकारीगण, महिलाएं एवं बच्चों ने भी वृक्ष लगाए साथ ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया. तत्पश्चात समूह महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष समस्त कर्मचारियों को महाप्रबंधक (परियोजना-1) बी साहू एवं महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) सुनील हम्बर्डे ने पर्यावरण जागरूकता हेतु शपथ (हिन्दी एवं अग्रेजी में क्रमशः) दिलाई.

ज्ञात हो कि कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है. जिसमें मुख्यतः विश्व पर्यावरण दिवस का लोगों डिजाइन करने की प्रतियोगिता, पर्यावरण क्वीज, निबंध प्रतियोगिता एवं कोलाज प्रतियोगिताएं हैं. इन प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्य महिलाएं एवं बच्चे भी भाग ले सकते हैं.

Mauda  Environment awareness Day held in NTPC  (2)
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी के निदेशक प्रचालन के.के.शर्मा ने पर्यावरण संदेश प्रत्येक कर्मचारियों को भिजवाया है. समूह महाप्रबंधक वी. थंगपाण्डियन ने मौदा सुपर थर्मल पावर परियोजना के कर्मचारियों को पर्यावरण जागरूकता हेतु अपने सतत् विकास की भावना को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्वता को दोहराते हुए हरित एवं उर्जावान मौदा परियोजना का बधाई संदेश दिया है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समस्त प्रतियोगिताओं का आयोजन पर्यावरण प्रबंधन समूह द्वारा किया गया.

“अभी न संभले हम अगर, फिर आगे पछतायेगें, आओ सब मिल संकल्प करें, पर्यावरण को बचाएगें. “