Published On : Wed, Jan 19th, 2022

मास्क: 41 नागरिकों पर कार्रवाई

नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के उपद्रव खोजी दल ने मंगलवार को बगैर मास्क के घूमनेवाले 41 गैरज़िम्मेदार नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की और उनमें से प्रत्येक से 500 रुपए के अनुसार 20 हज़ार 500 रुपए का जुर्माना वसूला। पिछले कुछ महीनों में मनपा की टीमों ने 43535 नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की और अब तक 2.01 करोड़ रुपए से अधिक राशि का जुर्माना वसूला है।

कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा अब भी बहुत अधिक है। लेकिन फिर भी अनेक जगहों पर नागरिक सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रहे हैं। शहरी हिस्सों में बगैर मास्क के नागरिक खुले आम बाज़ारों जैसी जगहों पर घुमते हुए नज़र आ रहे हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है। इसके चलते उपद्रव खोजी दल द्वारा इस प्रकार के गैर ज़िम्मेदार नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसी हरकतों से वे खुद के तथा खुद के परिजनों के स्वास्थ्य के साथ साथ समाज और शहर के लोगों के स्वास्थ्य को भी खतरे में डाल रहे हैं।

Advertisement

मंगलवार को मनपा के एनडीएस दस्तों ने लक्ष्मीनगर ज़ोन के अंतर्गत 2, धरमपेठ ज़ोन के अंतर्गत 7, हनुमाननगर ज़ोन के अंतर्गत 3, धंतोली ज़ोन के अंतर्गत 2, नेहरुनगर ज़ोन के अंतर्गत 2, गांधीबाग ज़ोन के अंतर्गत 7, सतरंजीपुरा ज़ोन के अंतर्गत 3, लकडगंज ज़ोन के अंतर्गत 3, आशीनगर ज़ोन के अंतर्गत 4 और मंगलवारी ज़ोन के अंतर्गत 8 नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एनडीएस प्रमुख विरसेन तांबे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। अब तक 38095 गैरज़िम्मेदार नागरिकों से 1 करोड़ 90 लाख 47 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement