पती, सास और ननद पर पीड़िता ने मानसिक,शारारिक रूप से प्रताडित करने का लगाया आरोप
सावनेर.
दहेज़ उत्पीड़न का एक मामला सावनेर थाने में आया है जहाँ ३४ वर्षीय कविता नितनवरे नाम की महिला ने अपने पति, सास और ननद के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई है।मिली जानकारी के मुताबिक़ कविता की शादी कुछ साल पहले अजय नितनवरे (३६) से हुई थी। पीड़ित महिला के मुताबिक़ उसके ससुराल वाले उसे दहेज़ के लिए तंग कर रहे है और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। पीड़िता की माने तो विवाह के कुछ ही दिन बाद से ही ससुरालों के स्वभाव में बदलाव आ गया और वो लोग उसे दहेज़ के लिए तंग करने लगे।पीड़ित महिला कविता ने पुलिस को बताया है की पति, सास और ननद उसे बुरी तरह मारते पीटते थे। इसके अलावा झूठे आरोप लगाकर उसके चरित्र पर सवाल खड़े कर उसे बदनाम करने की भी धमकियां आरोपि दे रहे थे ।
बहरहाल इस मामले में सावनेर पुलिस ने भांदवि की धारा ४९८,३४ के तहत मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Representational Pic